सुल्तानपुर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी विधायक राज प्रसाद उपाध्याय का वीडियो।
डीएम कृत्तिका ज्योत्सना से बात करते हुए वीडियो वायरल।
तीन दिनों पूर्व पुरानी रंजिश में हुई थी अधेड़ संतराम उर्फ लल्ले अग्रहरि की गोली मारकर हत्या।
विधायक राज प्रसाद ने परिजनों के मांग पत्र पर डीएम से हत्यारोपियों की संपत्ति जांच करवाने की कर रहे मांग।
पत्र में आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने की भी मांग।
परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार से मना किए जाने पर उन्हें समझाने पहुंचे थे सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय।
बीजेपी नेता अर्जुन पटेल समेत करीब आधा दर्जन लोग हैं नामजद।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र के गोशैसिंहपुर गांव का मामला।