आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज सुल्तानपुर के दीवानी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट में पेश हुए। गौरतलब हो 23 वर्ष पूर्व बिजली पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर एक आंदोलन हुआ था। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा, आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित 6 दोषियों को एमपी एमएलए कोर्ट ने तीन तीन माह कारावास की सजा और डेढ़ डेढ़ हजार जुर्माने का आदेश दिया था। इसी को लेकर इन लोगों ने शेषन कोर्ट में अपील की थी। लेकिन वहां अपील खारिज कर दी गई थी और लोवर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। लेकिन यहां सरेंडर करने के बजाय बीते 22 अगस्त को संजय सिंह ने हाइकोर्ट का सहारा लिया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इसी मामले में आज संजय सिंह मुचलका भरने कोर्ट पहुंचे हुए हैं। जहां 50 – 50 हजार के निजी मुचलके पर ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। वहीं कोर्ट से निकलने के बाद संजय सिंह मीडिया से रूबरू हुए।