सुल्तानपुर – सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने दी सफाई। खुलेआम नोटों की गड्डी देने के मामले में बोले भीम निषाद। हम नही जनता दे रही थी पैसा -भीम निषाद, जनता लोकतंत्र बचाने के नाम दे रही थी पैसा। हम लोगों ने पैसा देने के लिए किया मना। उसी में किसी ने बना लिया वीडियो जी -भीम निषाद। न हमारी गलती, न माननीय विधायक की गलती। जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर दे रही थी पैसा। हम लोग पैसा नहीं बल्कि मांग रहे थे वोट। सुल्तानपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं भीम निषाद।
Advertisement