Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुलतानपुर

अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा के संयोजन में निकली शोभायात्रा

अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा के संयोजन में निकली शोभायात्रा

Advertisement

अघोर पीठ बाबा सत्यनाथमठ अल्देमउ नूरपुर कादीपुर सुलतानपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचंडेश्वर कपाली जी महाराज के संयोजकत्व में सांसद मेनका संजय गांधी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सहसंचालक डॉ0 हृदय राम यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक ने महाकाल शनिदेव, अवसान माता मंदिर शाहगंज रोड रानीपुर कायस्थ में पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर श्री राम शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।

रविवार को निकाली शोभायात्रा कादीपुर नगर भ्रमण के बाद सरैया मुस्तफाबाद बाजार, दोस्तपुर, कुम्हीं, पलिया देवापुर, मुडिला ड़ीह, सूरापुर, विजेथुआ धाम होते हुए शनि देव एवं अवसर माता के मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। बाजारों में लोगों ने कतारो में खड़े होकर शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की ।दोस्तपुर में मधु किन्नर के नेतृत्व में किन्नरों ने दोस्तपुर में भगवान राम की आरती उतारी एवं उपहार में कपाली महाराज की मोती की माला ली। जनता इंटर कॉलेज कुम्ही के सामने लोगों ने शोभायात्रा पर जमकर पुष्प वर्षा की ।इस बीच राम भक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। शोभा यात्रा में आगे आगे राम दरबार का रथ चल रहा था। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी सवार थे। जगह-जगह लोगों ने रथ को रोक कर आरती उतारी एवं पुष्प वर्षा की। मौके पर घनश्याम जायसवाल, विवेक सिंह, राजकुमार अमरीश, अजय बहादुर सिंह, पवन सिंह, मोहित सिंह, सर्वेश सिंह, डॉक्टर अंगद चौधरी, किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य काजल उर्फ मधु किन्नर, ठाकुर प्रसाद मिश्र, रामू बोल बम, नीरज मिश्र, अनिल सिंह वेदप्रकाश पाठक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

हुई थी शादी, फिर भी ले लिया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ।खुली पोल तो सचिव पर गिरी गाज,एडीओ समाज कल्याण के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शासन को लिखा पत्र, जिला स्तरीय तीन अधिकारियों की जांच टीम का गठन

Chull News

देखिये क्यों इसौली के पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत 4 लोग भेजे गये जेल।

Chull News

सुल्तानपुर पहुंचे अमेठी सांसद के एल शर्मा का बयान, सुल्तानपुर राजीव गांधी जी की विरासत।

Chull News

Leave a Comment