सुलतानपुर सुल्तानपुरधूम धाम से मनाया गया छठ का महापर्व,हजारो की संख्या में महिलाओं ने उगते सूर्य को जल दूध चढ़ाकर व्रत को किया पूरा। by Chull NewsOctober 31, 20220193 शेयर0 पूरे देश की तरह आज सुल्तानपुर में भी छठ के महापर्व को धूम धाम से मनाया गया।जहां महिलाओ ने व्रत रख पूरे विधि विधान से छठ मईया की पूजा अर्चना करते हुए उगते सूर्य जल और दूध चढा कर अपने व्रत को पूरा किया और पुत्र और पति के लंबी उम्र की कामना भी की।