Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

देखिये कैसे, खेत मे तारो का बेरिकेटिंग कर करंट दौड़ाना , बच्चे की मौत का बना कारण

 

– सुलतानपुर– करेंट की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया ये जा रहा है कि खेतों की रखवाली के लिये खेतों के किनारे किनारे बिजली का तार दौड़ाया गया था, और इसी की चपेट में आने से ये हादसा हो गया।

दरअसल ये मामला है अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के मरुई कृष्णदासपुर गांव का। इसी गांव में लमौली गांव का रहने वाला अमन एक हफ्ते पूर्व अपने ननिहाल यहां आया हुआ था। आज सुबह ननिहाल के लोग सोए हुए थे। उसी दरम्यान अमन घर से उठा और खेतों की तरफ चला गया। अमन गांव के चिंटू सिंह के खेत के पास पहुंचा हुआ था। उसी दरम्यान वो खेतों के किनारे लगे तारों की चपेट में आ गया जिससे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया ये जा रहा है कि चिंटू सिंह ने अपने खेतों की रखवाली के लिये चारों ओर बिजली का तार लगवा कर उसमें करेंट दौड़ा रखा था। आज इसी की चपेट में आने से अमन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अमन के मौत की जानकारी लगते ही गांव में कोहराम मच गया। आनन फानन उनके परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत, साथी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, घंटों किया रोड जाम

Chull News

जिस अवैध राइस मिल में कटा युवक का हाथ,उसी राइस मिल में रखा मिला सैकड़ो क्विंटल सरकारी गेंहू,जांच शुरू

Chull News

देखिये आज कितने नये मिले कोरोना मरीज। कितना पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

Leave a Comment