Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

वाह रे खनन माफिया,नहर की दोनो पटरियो की ही मिट्टी खोद कर बेच डाली,जिम्मेदारों की आंखों पर बंधी पट्टी

सुल्तानपुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके है , योगी सरकार के लाख सख्ती के बावजूद भी खनन माफियाओं पर कोई असर होता नही दिखाई दे रहा है , यहाँ यह कहना बेइमानी साबित नही होगा , कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की इस मामले में संलिप्तता न हो ।दरअसल यह मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नरसिंहपुर माइनर का है , जहाँ शारदा सहायक खण्ड 16 की नहर है , जहाँ बीते दिनों कई किलोमीटर तक खनन माफियाओं द्वारा जे सी बी लगाकर नहर के किनारे की मिट्टी खुदवा कर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर उठा ले गए , वही नहर की दोनों पटरियों पर नहर की खुदाई का ढेर लगा मिट्टी भी खनन माफियाओं ने नही छोड़ा , ग्रामीणों की माने खनन माफियाओं द्वारा लगातार हफ़्तों भर मिट्टी की खुदाई कर ढुलाई  चलती रही , लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर न तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई एक्शन लिया , न तो पुलिस ने कोई कार्यवाही की । आलम यह है कि नहर के इर्द गिर्द बसी बस्तियों के लोग इस बरसात के मौषम में भयभीत है कि नहर का पानी जलभराव होने के चलते कही बस्तियों के घरों के साथ जलमग्न में डूब न जाये ।

Related posts

अपर्णा ने बढ़ाया जिले का गौर, निफ्ट में हुई सेलेक्ट

Chull News

राम भुआल निषाद ने फिर मेनका गांधी पर दिया विवादित बयान,वही राम भुआल पर गंभीर आरोप

Chull News

पीड़ितों से मिलने इब्राहिमपुर जा रहा था कांग्रेस का डेलिगेशन। SDM,CO सहित पहुंची फोर्स ने सभी को रोका

Chull News

Leave a Comment