कोरोना की दूसरी लहर में अब भले ही हालात सुधर रहे हों, लेकिन इस दौरान गांव के स्थिति बेहद खराब रही। CHULL NEWS की टीम गांव गांव जाकर वहां की स्थिति से आपको रूबरू करवा रहा है। इसी कड़ी में हमारी टीम पहुंची सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विकासखण्ड के तातोमुरैनी गांव। पिछले पंचायत चुनाव से अब तक यहां करीब 50 से ज्यादा मौत हो चुकी है। दस हज़ार की आबादी वाले इस गांव में मरने वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण भी थे। ग्रामीणों के अनुसार सर्दी,खांसी,बुखार और सांस लेने की दिक्कत के चलते लोगों की मौत बताई जा रही है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है स्वास्थ्य विभाग ने इस गांव की सुध तक नही ली। कुछ ग्रामीणों की शिकायत एसडीएम ने कोरोना जांच टीम भेजी थी, कुछ लोगों ने जांच करवाई लेकिन रमजान के चलते ज्यादातर लोगों ने जांच से दूरी बना ली। फिलहाल गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव के प्रत्येक परिवार का सर्वे कर मृतकों की सूची कलेक्ट करने के साथ खुद लोगों को जागरूक कर रही है।
वहीं गांव में इतनी मौत की जानकारी जब शासन प्रशासन को लगी तो अब हड़कम्प मच हुआ है। आज जब सूबे के स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह के आने की जानकारी मिली तो आनन फानन शनिवार से ही गांव में साफ सफाई करवाई जा रही है। दर्जन भर से ज्यादा सफाई कर्मचारी लगाकर नालियों के साथ साथ झाड़ियों को भी साफ करवाया गया।
वहीं ग्रामीणों की माने तो चुनाव के बाद हालात इतने खराब थे कि एक एक दिन में 5-6 लोगों की मौत हुई थी। अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी मौतों के बाद स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन ने कोई सुध नही ली। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की आशंका में यहाँ स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन हरकत में आ गया। शनिवार को वैक्सीन के लिये कैम्प भी लगवाया गया था और रविवार को सफाई कर्मी भेज के साफ सफाई और सेनेटाइज्ड करवाया गया।
फिलहाल आज सूबे के स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री सुल्तानपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कादीपुर,दोस्तपुर और एल टू हॉस्पिटल का दौरा किया। लेकिन जिन गांव कोरोना के लक्षण से लोगों की मौत हुई है वहां जाना मुनासिब नही समझा।