सुल्तानपुर विद्दुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर संघर्ष समिति के बैनर तले समस्त अभियन्ता एवँ विद्दुत कर्मियों द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्दुत वितरण मण्डल के प्रांगण में सरकार द्वारा पेश किए बजट में बिजली क्षेत्र के परिषण एवँ वितरण के निजीकरण करने की घोषणा के विरोध में एकत्रित होकर पूरे दिन का कार्य बहिष्कार किया गया ,संघर्ष समिति द्वारा यह मांग किया गया है कि विजली विभाग के निजीकरण को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय ।
इसी क्रम में इंजीनियर अर्जुन राम बौद्ध ने कहा कि बजट में बिजली विभाग की मोनोपोली समाप्त किये जाने से एक क्षेत्र में एक से अधिक विजली वितरण कम्पनियों के आने से बिजली के दामों में बेतहाशा बृद्धि होगी जिसका सीधा असर आम उपभोक्ता , किसानों एवँ मध्यम व्यापारी पर पड़ेगा । इस धरने पर इंजीनियर धीरज सिन्हा, आर के त्रिपाठी, हरीश मिश्रा, पवन गुप्ता, नासिर जैदी, हंसराज यादव, राजेश कुमार, योगेश सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, आनंद केसरी, घनश्याम सिंह , राकेश शर्मा, जमुना प्रसाद, शिव बहादुर, रवींद्र तिवारी, अमित श्रीवास्तव, वशिष्ठ शर्मा आदि सभी कसर्मचारी उपस्थित रहे ।