Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी कहे जाने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला ने सपा का दामन छोड़ आप पार्टी का थामा दामन

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी कहे जाने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला ने सपा का दामन छोड़ आप पार्टी का दामन थाम लिया है , सपा नेता पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला का पार्टी छोड़ने से राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाये तेज हो गई ।

विदित हो कि , सपा पार्टी से राजनीति की शुरआत करने वाले संदीप शुक्ला आंगनवाड़ी विभाग में सी डी पी ओ के पद पर थे , लेकिन समाज मे कुछ कर गुजरने के सपने को लेकर , इन्होंने अपनी सरकारी पद से इस्तीफा देते हुए सपा सरकार का दामन थामा , सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने श्री शुक्ला को दर्जा प्राप्त मंत्री का वोहदा देते हुए लोक निर्माण विभाग के सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाया था , सपा का कार्यकाल खत्म हुआ , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बने ,पूर्व विधान सभा के चुनाव में श्री शुक्ला सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ विधान सभा से उम्मीदवार की दावेदारी की , लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी में चलने की वजह से श्री शुक्ला को पार्टी ने प्रत्यासी नही घोषित किया , फिर भी श्री शुक्ला ने समाज मे कुछ करने के जज्बा के साथ पार्टी में बन कर समाज की सेवा में तत्पर रहे , यू पी में विधान सभा का चुनाव आने वाला है , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यो से निराश श्री शुक्ला सपा का दामन छोड़कर आप पार्टी का दामन थाम लिया है । बहरहाल , श्री शुक्ला के पार्टी छोड़ने से जनपद के राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है , मामला चाहे जो भी हो लेकिन श्री शुक्ला इस बार जनपद सुल्तानपुर विधान सभा सीट से आप पार्टी के साथ हुंकार भरेंगे ।

Related posts

अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज ने पड़ोसी जावेद को धमकाया,पुलिस ने लगाई सुरक्षा

Chull News

बहुचर्चित फोर मर्डर केस में आया कोर्ट का फैसला,दो दोषी, एक को मिला सन्देह का लाभ। दोषियों की सजा के बिन्दु पर एफटीसी जज पूनम सिंह नौ मार्च को सुनाएगी फैसला

Chull News

*काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच करेगा एक लाख एक हजार रूपये का निधि समर्पण।* *प्रतिष्ठित व्यापारी नरोत्तम कानोडिया को दिया गया व्यापारी योद्धा सम्मान।* *वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक वर्मा एड. व देवतादीन निषाद एड. हुए लीगल पैनल में शामिल।*

Chull News

Leave a Comment