सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी कहे जाने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला ने सपा का दामन छोड़ आप पार्टी का दामन थाम लिया है , सपा नेता पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप शुक्ला का पार्टी छोड़ने से राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाये तेज हो गई ।
विदित हो कि , सपा पार्टी से राजनीति की शुरआत करने वाले संदीप शुक्ला आंगनवाड़ी विभाग में सी डी पी ओ के पद पर थे , लेकिन समाज मे कुछ कर गुजरने के सपने को लेकर , इन्होंने अपनी सरकारी पद से इस्तीफा देते हुए सपा सरकार का दामन थामा , सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने श्री शुक्ला को दर्जा प्राप्त मंत्री का वोहदा देते हुए लोक निर्माण विभाग के सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाया था , सपा का कार्यकाल खत्म हुआ , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बने ,पूर्व विधान सभा के चुनाव में श्री शुक्ला सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ विधान सभा से उम्मीदवार की दावेदारी की , लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी में चलने की वजह से श्री शुक्ला को पार्टी ने प्रत्यासी नही घोषित किया , फिर भी श्री शुक्ला ने समाज मे कुछ करने के जज्बा के साथ पार्टी में बन कर समाज की सेवा में तत्पर रहे , यू पी में विधान सभा का चुनाव आने वाला है , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यो से निराश श्री शुक्ला सपा का दामन छोड़कर आप पार्टी का दामन थाम लिया है । बहरहाल , श्री शुक्ला के पार्टी छोड़ने से जनपद के राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है , मामला चाहे जो भी हो लेकिन श्री शुक्ला इस बार जनपद सुल्तानपुर विधान सभा सीट से आप पार्टी के साथ हुंकार भरेंगे ।