Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

युवती को अगवा करने व दुष्कर्म के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों को ठहराया दोषी,16 को आएगा सजा पर फैसला

*युवती को अगवा करने व दुष्कर्म के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों को ठहराया दोषी,16 को आएगा सजा पर फैसला*

Advertisement

*एफटीसी-प्रथम जज कल्पराज सिंह की अदालत ने आरोपी साईं लाल को अगवा करने व दुष्कर्म के आरोप में एवं शिवदर्शन को मात्र अगवा करने के आरोप में ठहराया है दोषी*

*तेरह साल पहले लड़की के पिता ने बेटी को अगवा करने के आरोप मे दर्ज कराया था मुकदमा,बरामदगी होने के बाद बढ़ी थी दुष्कर्म की धारा*

*एफटीसी प्रथम कोर्ट से आ रहे ताबड़तोड़ फैसलों से दूसरों की इज्जत से खेलने वाले अपराधियो में दहशत,अभी हाल में जज कल्पराज सिंह की अदालत ने एक अन्य मामले में भी सुनाई थी सजा*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
———————————————–
सुलतानपुर। घर पर मौजूद अकेली किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट-प्रथम जज कल्पराज सिंह की अदालत ने दो आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिया है। जिनकी सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की गई है।
मालूम हो कि कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित भंगाकापुरवा-नौगवांतीर के रहने वाले आरोपी साईंलाल कोरी के खिलाफ अभियोगी ने करीब तेरह साल पहले मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक 28 मार्च 2009 को दिन में अभियोगी किसी काम से गांव में चला गया था और उसकी पत्नी बकरी चराने गई थी,तभी उसकी 15 वर्षीय पुत्री को घर मे अकेला पाकर आरोपी साईंलाल अगवा कर ले गया। मामले में अभियोगी की सूचना पर मुकदमा दर्ज हुआ। तफ्तीश के दौरान लड़की की बरामदगी हुई,पीड़िता ने अपने बयान में अगवा कराने में नौगवांतीर निवासी आरोपी शिवदर्शन की भी संलिप्तता बताई और साईं लाल के जरिये दुष्कर्म करने की भी पुष्टि की। मामले में अपनी तफ्तीश पूरी करने के पश्चात विवेचक ने दोनो आरोपियो के खिलाफ उनकी भूमिका के अनुसार दुष्कर्म सहित अन्य आरोपो में चार्जशीट दाखिल किया। मामले का विचारण एफटीसी प्रथम की अदालत में शुरू हुआ। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा ने अभियोजन गवाहों को परीक्षित कराया और आरोपियो को दोषी ठहराने के लिए भरपूर पैरवी की। वहीं बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपियो को बेकसूर बताया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात एफटीसी जज कल्पराज सिंह की अदालत ने आरोपी शिवदर्शन को अगवा करने के आरोप में दोषी करार दिया है,जबकि मुख्य आरोपी साईं लाल कोरी को अगवा करने व दुष्कर्म के आरोप में दोषी ठहराया है। दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की गई है।

Related posts

मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया तलब,कल बेल व चार्ज के बिंदु पर होगी सुनवाई। अब तक सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेंडिंग होने का जिक्र करते हुए कोर्ट से की जाती रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न करने की मांग,हाजिरी से मिली थी राहत।

Chull News

चुनावी रंजिश में भिड़े प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक। आधा दर्जन से ज्यादा घायल, 3 लखनऊ रेफर

Chull News

तो क्या धराशाई होगा मुस्कान टॉवर ? 6 वर्ष पूर्व हुआ था आदेश,SDM ने हफ्ते भर में अनुपालन करने का आदेश

Chull News

Leave a Comment