Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इस गांव में करीब 20 से ज्यादा लोगों की मौत, गांव वालों का गंभीर आरोप

 

कोरोना की इस महामारी में सरकारी कागजों में आंकड़े भले ही ठीक ठाक हों, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सच्चाई यहां कोसों दूर है। चुल्लन्यूज़ अपनी मुहिम के अनुसार गांव गांव में घूम घूम कर पूरी स्थिति से आपको रूबरू करवा रहा है। आज हम आपको दिखाते हैं सुल्तानपुर के कुड़वार ब्लाक के रनकेडीह गांव का हाल। 5000 आबादी वाले इस गांव में अब तक कोरोना सिम्टम्स वाले दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। मुस्लिम बाहुल्य इस गांव में किसी की मौत के बाद मस्जिद से लाउडस्पीकर से मिट्टी का एलान किया जाता था, लेकिन गांव वालों में दहशत न फैले लिहाजा मस्जिद से एलान भी बंद करवा दिया। कहने को यहां एक बार सेनेटाइजर से छिड़काव किया गया। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों के अनुसार अभी भी करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं।घरेलू तरीके से अपना इलाज कर रहे हैं इन सबके बावजूद स्वास्थ्य महकमे ने कभी भी इस गांव की सुध नही ली। ये हम नही कह रहे हैं…..ये कहना है गांव के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीणों का। कैमरा देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, प्रधान के अनुसार इन लोगों के करीब 30-40 दिन के अंदर मौत हुई है। दिलचस्प बात तो ये है कोरोना के लक्षण सभी में थे लेकिन जांच किसी की भी नही हुई। जिला अस्पताल में भी जिला लोगों की मौत हुई उनकी भी कोरोना जांच नही करवाई है।

रनकेडीह गांव में मृतकों की सूची

माता प्रसाद 62
अब्दुल कय्यूम उर्फ कल्लू 42
बशीर खान 70
अजमतुल निशा 76
मो अबरार 32
मो इस्लाम 65
जावेद 45
कहकशा बानो 42
शकील अहमद 63
जैनब 47
जमीला 48
कैलासा देवी 65
हजीरा बीबी 58
मकसूद अहमद 70
अख्तर खान 68
विमला 55
अतीक अहमद 72
सीता देवी 63
अंसारी बेगम 58
मोमिना 30

Related posts

देखिए क्यों अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने को मजबूर हैं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष

Chull News

सगे भाई ने मामूली विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट,हत्यारा आरोपी भाई मौके से फरार,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

Chull News

देखिये किसने और कहाँ लगवाए भारी मात्रा में रुद्राक्ष के पेड़

Chull News

Leave a Comment