Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पंचायत चुनाव के परसीमन के बाद लम्भुआ क्षेत्र में हुआ फेरबदल।दाखिल नही हुआ आपत्ति। नवागत डी पी आर ओ राधा कृष्ण भारती ने दी जानकारी

*पंचायत चुनाव के परसीमन के बाद लम्भुआ क्षेत्र में हुआ फेरबदल–*-

Advertisement

*दाखिल नही हुआ आपत्ति*

*नवागत डी पी आर ओ राधा कृष्ण भारती ने दी जानकारी*

सुल्तानपुर— जनपद में पंचायत चुनाव का परसीमन होने के बाद नगर पंचायत लम्भुआ में ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत, एवँ जिला पंचायत के वार्डो में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है ।

विदित हो कि, जनपद के नगर पंचायतों का परसीमन हुआ , जिसमे पूर्व में ग्राम पंचायतों की संख्या 986 थी , परसीमन के पश्च्यात वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या 979 हो , जिससे नए परसीमन के बाद 7 ग्राम पंचायते प्रभावित हुई , जो कि पूर्व में विकास खंड लम्भुआ में ग्राम पंचायतों की संख्या 87 थी , वर्तमान में नए परसीमन के बाद 7 ग्राम पंचायत प्रभावित होने से 80 ग्राम पंचायत हो गई , इसी क्रम में क्षेत्र पंचायतों में बदलाव देखने को मिला , पूर्व में क्षेत्र पंचायत की संख्या 88 थी , वही वर्तमान में नए परसीमन के बाद 79 वार्ड बने है , इसी तरह जंन पद में 46 जिला पंचायत वार्ड थे , वर्तमान में परसीमन के बाद 45 वार्ड बनाये गए है , जिससे 1 वार्ड कम हुए है , बहरहाल , परसीमन की अंतिम प्रकाशन सूची 21 दिसम्बर को प्रकाशित किया गया था , जिसके आपत्ति करने का तिथि 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर थी , परन्तु 25 दिसम्बर तक नगर पंचायत लम्भुआ के परसीमन के गजट के बाद कोई आपत्ति दाखिल नही हुई है , यह जानकारी नव नवागत पंचायत राज अधिकारी राधा कृष्ण भारती ने दी ।

Related posts

बार बालाओं के साथ डांस/ हर्ष फायरिंग करते SPनेता एवं जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव बटोर रहे सुर्खियां

Chull News

सुल्तानपुर -जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी। वेबिनॉर के जरिये दी गई वैचारिक श्रधंजलि। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान ने कराया वेबिनॉर का आयोजन

Chull News

बहुचर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने दो को ठहराया दोषी,एक बरी। चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में दोषियों की सजा के बिन्दु पर नौ को होगी सुनवाई। चांदा थाना क्षेत्र के कोईरीपुर में मामूली कहा-सुनी में छह वर्ष पूर्व हुई थी दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात

Chull News

Leave a Comment