Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

गजब की है चोरों की सीनाजोरी, कोर्ट परिसर से फिर हुई एक सुपर स्प्लेंडर चोरी

कोतवाल से नहीं संभाले संभल रहा लगातार वाहन चोरियो का मामला,उच्चाधिकारी बनें अंजान

Advertisement

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*

सुल्तानपुर। जिला न्यायालय परिसर से बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बाइक चोरी करने वाले चोरों ने फिर से एक बाइक उड़ाकर कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। इसके पहले भी कई गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं,लेकिन नगर कोतवाल इन मामलों का खुलासा कर पाने में बिल्कुल फेल हैं, साथ ही चोरों पर नियंत्रण लगा पाने में भी असहज दिख रहें हैं। बार अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह ने भी आए दिन हो रही चोरियों पर पर नियंत्रण न लगाने पर अगला कदम उठाने की चेतावनी दी थी,लेकिन पुलिस गैरजिम्मेदार बनी हुई है।
मालूम हो कि शुक्रवार को जिला न्यायालय में जरूरी काम से आए मो. अरमान निवासी लौहर दक्षिण थाना धम्मौर की सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 32 जीआर 1351 सुपर स्प्लेंडर दीवानी के पूर्वी गेट से चोरी हो गई। जिसकी तहरीर कोतवाली में पड़ी है। इसके पूर्व में रवि सिंह निवासी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की अपाची वाहन संख्या यूपी 44 एबी 3945 दीवानी के पूर्वी गेट से चोरी हो चुकी है। मालूम हो कि इसके पूर्व में जिला न्यायालय में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी अतीक अहमद की सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 42 एए 9219 बीते 19 जून को, अधिवक्ता गिरीश कुमार मिश्र की सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 44 एएम 1023 तीन जुलाई, घनश्याम पांडेय की सुपर स्प्लेंडर बीते 14 जुलाई को एवं चन्द्रेश बहादुर सिंह की सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 72 एजे 0801 बीते 25 अगस्त को चोरी हो चुकी है। जिनके सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही से इतिश्री कर ली है। बार-बार पूंछने पर भी नगर कोतवाल व अन्य जिम्मेदार अफसर जल्द ही खुलासों का दावा कर चोरी के अपराध पर नियंत्रण की बात कहते रहते हैं, लेकिन इनका दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है।

Related posts

गैंगरेप पीड़िता ने सोचा था कि छुपा लूंगी अपना दर्द,पर होनी को नहीं था मंजूर और इस तरीके से सच आया सामने। दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो निकली प्रेग्नेंट,फिर मां से बताई आप बीती। कुड़वार पुलिस ने डेढ़ सप्ताह पूर्व दर्ज किया मुकदमा,लेकिन पुलिसिया ढिलाई के चलते गिरफ्तारी से बचे है आरोपी। मजदूरी करने गई युवती से दो आरोपियों ने किया था दुष्कर्म,शिकायत करने पर परिवार को खत्म कर देने की मिली थी धमकी

Chull News

ऐसा बैंक जहां खाते में पैसा जमा होने के बाद भी आप नही निकाल सकते मनमाफिक धन।

Chull News

स्कूली छात्राओं को प्रतिबंधित दवा बेचने वाले का मेडिकल स्टोर हुआ सीज। डीएम एसपी के सख्त निर्देश पर कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी। दवा विक्रेताओं में मचा हड़कम्प

Chull News

Leave a Comment