Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर- KNIPSS में एनएसएस के सेवक सेविकाओं ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान। युवा एवं सोशल डवलपमेंट के तत्वाधान में चलाया गया अभियान। शिक्षकों समेत करीब 250 सेवक सेविकायें रहे उपस्थित। कूरेभार ब्लाक के रतनपुर गांव में चलाया गया अभियान

सुल्तानपुर-

*KNIPSS में एनएसएस के सेवक सेविकाओं ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान*

Advertisement

*युवा एवं सोशल डवलपमेंट के तत्वाधान में चलाया गया अभियान*

*शिक्षकों समेत करीब 250 सेवक सेविकायें रहे उपस्थित*

*कूरेभार ब्लाक के रतनपुर गांव में चलाया गया अभियान*

 


सुल्तानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का तृतीय कार्यक्रम दिवस का आरंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। प्रात:कालीन कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने ” युवा एवं सोशल डवलपमेंट” के तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान का सफल आयोजन किया । इस क्रम में सभी शिविरार्थियों नें रतनपुर गाँव के जनमानस को जागरूक करते हुए ग्राम्य समस्याओं के यथार्थ परीक्षण व सकारात्मक निराकरण हेतु घर-घर जाकर सामाजिक साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न किया । र्बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत फरीदीपुर कैम्पस, सुल्तानपुर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ॰ बिहारी सिंह व डॉ॰ उमा शंकर सिंह जी नें सामाजिक सुधार व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु युवा क्षमता व उनके राष्ट्रीय उपयोगिता पर सारगर्भित प्रकाश डाला । पर्यावरण संरक्षण व सम्पन्न समाज के अन्तर्निहित सम्बन्धों को रेखांकित करते हुए डॉ॰ बिहारी सिंह ने छात्र जीवन में युवाओं के लिए सीखने की प्रक्रिया व जागरूकता की अन्त: प्रवृत्ति को राष्ट्र की सर्वोपरि सेवा बताया। समाज निर्माण ” नामक शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । विशेष शिविर में मंच संचालन कर रहे कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह जी नें अन्य कार्यक्रमाधिकारिओं यथा डॉ॰ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र, डॉ॰ पुष्पा मौर्य व डॉ॰ एस एन त्रिपाठी तथा उपस्थित 250 स्वयं सेवक/ सेविकाओं सहित राष्ट्र गान के उपरान्त कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Related posts

देखिये कितने मिले कोरोना मरीज, कितनों की हुई मौत, कितने हुये डिस्चार्ज

Chull News

सुल्तानपुर में फूटा कोरोना बम। एक साथ डेढ़ सौ से ज्यादा मिले करोना मरीज

Chull News

देखिये कितने नये मिले कोरोना मरीज। कितने हुये डिस्चार्ज, कितना पहुंचा आंकड़ा, देखें खबर

Chull News

Leave a Comment